बिजली उपभोक्ताओं को लग सकता है महंगे बिजली का झटका, यूपीसीएल ने दरें बढ़ाने को दाखिल की याचिका
- संवाददाता

- 23 जुल॰ 2025
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड के 27 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं पर फिर से महंगी बिजली का बोझ बढ़ सकता है। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने बिजली दरों में और बढ़ोतरी की मांग करते हुए उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (UERC) में याचिका दाखिल की है। आयोग अब इस याचिका पर जनसुनवाई करेगा।
यूपीसीएल ने 11 अप्रैल 2024 को जारी टैरिफ आदेश की समीक्षा की मांग की है। उल्लेखनीय है कि उस आदेश के तहत बिजली दरों में पहले ही 5.62% की बढ़ोतरी की गई थी। अब यूपीसीएल ने अपने खर्चों का हवाला देते हुए उपभोक्ताओं से 674.77 करोड़ रुपये अतिरिक्त वसूलने की मांग की है, जिससे बिजली दरों में औसतन 5.82% की और बढ़ोतरी हो सकती है। प्रस्ताव है कि ये नई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू की जाएं।
नियामक आयोग के सचिव नीरज सती ने बताया कि इस रिव्यू पिटीशन पर प्रदेश भर के उपभोक्ता 1 अगस्त तक अपने सुझाव भेज सकते हैं। सुझाव भेजने के लिए डाक से सचिव, उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग, विद्युत नियामक भवन, आईएसबीटी के पास, माजरा, देहरादून-248171 या ईमेल secy.uerc@gov.in पर संपर्क किया जा सकता है।
इस याचिका पर 5 अगस्त को सुबह 11:30 बजे आयोग के कार्यालय में जनसुनवाई होगी, जिसमें उपभोक्ता अपनी बात रख सकेंगे। याचिका की प्रति आयोग की वेबसाइट, कार्यालय, यूपीसीएल मुख्यालय तथा गढ़वाल व कुमाऊं जोन कार्यालयों में देखी जा सकती है।





टिप्पणियां