प्लॉट पर अवैध कब्जे से तंग आकर महिला व बेटे ने खाया जहरीला पदार्थ, पुलिस ने बचाया
- संवाददाता

- 3 दिन पहले
- 1 मिनट पठन

लखनऊ : प्लॉट पर कब्जे को लेकर चल रहे विवाद से परेशान एक महिला और उसके बेटे ने शनिवार शाम को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों और पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, महिला का आरोप है कि उसके निजी प्लॉट पर स्थानीय दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया था। शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होने से वह मानसिक रूप से परेशान हो चुकी थी। शनिवार को तनाव बढ़ने पर महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर जहरीला पदार्थ खा लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुँचे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिवार का कहना है कि लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद और दबंगई के कारण महिला व उसका बेटा लगातार तनाव में थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अवैध कब्जे के पहलू की भी पुष्टि की जा रही है।





टिप्पणियां