top of page

प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, राजधानी लखनऊ एक घंटे की बारिश में लबालब; बिजली आपूर्ति पर संकट

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 26 जुल॰
  • 2 मिनट पठन

ree

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी में गुरुवार शाम विकसित हुए कम दबाव के क्षेत्र के असर से शुक्रवार को प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। शाम को लखनऊ में एक घंटे की तेज बारिश से शहर जलभराव की स्थिति में आ गया और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

बारिश के दौरान 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। मौसम विभाग ने शनिवार को बुंदेलखंड और दक्षिणी यूपी सहित 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जबकि 43 जिलों में वज्रपात की आशंका जताई गई है। यह सिलसिला अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहने की संभावना है।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी: बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, आगरा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।

जहां वज्रपात का खतरा जताया गया: बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया समेत कुल 43 जिले।

शुक्रवार शाम तक प्रयागराज में सबसे अधिक 58.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बस्ती में 53 मिमी, चुर्क (विंध्य क्षेत्र) में 37.2 मिमी, अमेठी में 29 मिमी, कानपुर में 13.2 मिमी और बाराबंकी में 12 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

लखनऊ में बारिश से बिजली आपूर्ति चरमराई राजधानी में शुक्रवार शाम चार बजे तेज आंधी और बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। पेड़ गिरने से तारों और ट्रांसफार्मरों को नुकसान पहुंचा। मंत्री आवास सहित पांच उपकेंद्रों की बिजली प्रभावित हुई, जिसे सामान्य होने में दो से छह घंटे का समय लगा।

शहर के 70% हिस्सों में शाम सात बजे तक बिजली बहाल कर दी गई, लेकिन शेष 30% इलाकों में रात 10 बजे तक अंधेरा बना रहा। मोहनलालगंज, गोसाईगंज, काकोरी, माल, बंथरा और मलिहाबाद में दोबारा शुरू हुई बारिश मरम्मत कार्य में बाधा बनी।

विरोध प्रदर्शन और लाठीचार्ज अहिबरनपुर उपकेंद्र पर गुरुवार देर रात बिजली संकट से नाराज उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन किया। पुलिस को लाठी फटकारकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ना पड़ा। यह विरोध रात 12 बजे शुरू हुआ और करीब एक बजे तक चला।

इन इलाकों में उपभोक्ता रहे बिजली संकट से परेशान: मल्हौर, सुरेंद्रनगर, विमल नगर, कमता, चिनहट, गोमतीनगर (विराटखंड, विपुलखंड, पत्रकारपुरम), इंदिरानगर, राजाजीपुरम, तालकटोरा, हजरतगंज, अमीनाबाद, ऐशबाग, आलमबाग, आशियाना, वृंदावन कॉलोनी, खदरा, जानकीपुरम, अलीगंज, महानगर, सीतापुर रोड, IIM रोड, आदि।

मोहनलालगंज और अमेठी उपकेंद्र ठप शाम को तेज बारिश और तेज हवाओं के कारण मोहनलालगंज और अमेठी उपकेंद्रों की बिजली लाइन पर पेड़ गिरने से 200 से अधिक गांवों में बिजली बाधित हुई। एक्सईएन एसके सिंह ने बताया कि मोहनलालगंज की आपूर्ति बहाल कर दी गई है, जबकि अमेठी की लाइन से पेड़ हटाने का काम जारी है।

इससे पहले शुक्रवार सुबह 33 केवी की लाइन टूटने से मोहनलालगंज के 100 गांवों में बिजली चली गई थी। नगराम, नादरगंज, बनी और बिजनौर उपकेंद्रों से जुड़े इलाकों में भी बिजली आपूर्ति ठप रही।

सकारात्मक पहल: आशियाना क्षेत्र में शक्ति पॉवर हाउस पर 5 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति सामान्य करने का कार्य किया गया।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page