'पीडीए पाठशाला को पुलिस नहीं रोक सकती', अखिलेश यादव का सरकार पर हमला – कहा, सीएम खुद आकर देखें हालात
- ब्यूरो

- 5 अग॰
- 1 मिनट पठन

लखनऊ में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्कूलों के विलय के मुद्दे पर एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीडीए पाठशाला को पुलिस बल से रोका नहीं जा सकता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुद इन पाठशालाओं में आकर जमीनी हालात का जायजा लेना चाहिए।
अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार खुद यह स्वीकार कर चुकी है कि उसने कई स्कूलों को बंद किया है और कुछ का विलय कर दिया गया है। ऐसे में जब तक वहां नए शिक्षक नियुक्त नहीं किए जाते, तब तक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता छात्रों को पढ़ाने का काम करते रहेंगे।





टिप्पणियां