पंचायत चुनाव में भाजपा-कांग्रेस में कड़ी टक्कर, बागी और निर्दलीयों ने भी दिखाया दमखम
- संवाददाता

- 1 अग॰ 2025
- 2 मिनट पठन

प्रदेश के 12 जिलों में गुरुवार सुबह आठ बजे से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हुई, जो शुक्रवार देर शाम तक पूरी होने की संभावना है। पहले ही दिन ग्राम प्रधान के सभी 6,119 पदों के नतीजे देर शाम तक घोषित कर दिए गए।
अब तक जिला पंचायत सदस्यों के जो नतीजे सामने आए हैं, उनमें भाजपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। वहीं, निर्दलीय और दोनों दलों के बागी प्रत्याशी भी बड़ी संख्या में जीत दर्ज कर रहे हैं। शुक्रवार देर शाम तक सभी जिला पंचायत सीटों की मतगणना पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि सत्ता संतुलन किस ओर झुकेगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, इस बार कुल 66,418 पदों के लिए चुनाव अधिसूचना जारी की गई थी। इनमें 7,499 ग्राम प्रधान, 2,974 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 358 जिला पंचायत सदस्य और 55,587 ग्राम पंचायत सदस्य पद शामिल हैं। इनमें से 22,429 पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, जबकि 32,907 पद रिक्त रह गए। शेष 11,082 पदों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ, जिनमें 32,580 उम्मीदवार मैदान में थे।
पहली बार आयोग ने पंचायत चुनाव के सभी नतीजे अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किए हैं, जिसमें प्रत्येक प्रत्याशी के नाम, मिले हुए मतों और खारिज मतों की पूरी जानकारी शामिल है।
अब तक आए जिला पंचायत सदस्यों के प्रमुख नतीजे:
रुद्रप्रयाग (18 सीटों में से 13 घोषित):
भाजपा समर्थित: 5
कांग्रेस समर्थित: 3
निर्दलीय: 5
चमोली (26 सीटें):
मतगणना जारी, अभी कोई परिणाम नहीं घोषित
टिहरी (45 सीटों में से 17 घोषित):
भाजपा समर्थित: 3
कांग्रेस समर्थित: 6
निर्दलीय: 8(इसके अलावा भाजपा समर्थित 2 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं)
पौड़ी (38 सीटों में से 6 घोषित):
भाजपा समर्थित: 3
कांग्रेस समर्थित: 3
उत्तरकाशी (15 सीटों में से 5 घोषित):
भाजपा समर्थित: 5
देहरादून (30 सीटों में से 7 घोषित):
भाजपा समर्थित: 6
कांग्रेस समर्थित: 1
इन आंकड़ों से साफ है कि भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर जारी है, लेकिन निर्दलीय और बागी प्रत्याशी भी समीकरण बिगाड़ने की स्थिति में हैं।





टिप्पणियां