नदी में नहाने गए दो किशोर डूबे, लापता थे बुधवार दोपहर से; गुरुवार को मिले शव
- संवाददाता

- 12 जून
- 1 मिनट पठन

उन्नाव/लखनऊ | उन्नाव के असोहा क्षेत्र के जबरेला गांव के दो किशोर, जो बुधवार दोपहर से लापता थे, गुरुवार सुबह सई नदी में मृत पाए गए। दोनों के शव मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में नदी से बरामद किए गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल परिजनों की ओर से किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है।
नदी किनारे मिले कपड़े, फिर चला सर्च ऑपरेशन
पुलिस के मुताबिक, जबरेला गांव निवासी गोविंद प्रसाद लोधी का 15 वर्षीय बेटा रौनक और लाला का 15 वर्षीय बेटा शिव बुधवार की दोपहर घर से निकले थे। देर शाम तक दोनों घर नहीं लौटे, जिससे चिंतित परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।
गुरुवार सुबह खोजबीन के दौरान परिजन मोहनलालगंज क्षेत्र में स्थित सई नदी तक पहुंचे, जहां नदी किनारे दोनों किशोरों के कपड़े पड़े मिले। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव बरामद किए, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मौके पर पहुंची मोहनलालगंज और असोहा थानों की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद दोनों किशोरों के शव नदी से बाहर निकाले गए।एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई आरोप नहीं लगाया गया है।
स्थानीय ग्रामीणों में शोक की लहर
घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। दोनों किशोरों की असमय मृत्यु से परिजन और ग्रामीण गहरे सदमे में हैं। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।





टिप्पणियां