देहरादून-नैनीताल समेत कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, 233 सड़कें बाधित
- संवाददाता

- 9 सित॰ 2025
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कई हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अन्य जिलों में भी तेज बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है। विभाग के मुताबिक आगामी 13 सितंबर तक प्रदेशभर में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होती रह सकती है।
लगातार बारिश से जगह-जगह मलबा आने के कारण राज्य में 233 सड़कें बंद हो गई हैं। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता राजेश शर्मा ने बताया कि बंद सड़कों को खोलने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।
फिलहाल दो राष्ट्रीय राजमार्ग, 11 राज्य मार्ग, सात मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग और 77 ग्रामीण मार्ग यातायात के लिए बंद पड़े हैं। अकेले उत्तरकाशी जिले में 44 सड़कें बाधित हैं। इसके अलावा चमोली में 42, रुद्रप्रयाग में 28, पौड़ी में 22, टिहरी में 19, देहरादून में 12, हरिद्वार में 4, पिथौरागढ़ में 25, अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में 5, नैनीताल में 6 और ऊधमसिंह नगर में 5 सड़कें प्रभावित हैं।





टिप्पणियां