top of page

देवप्रयाग पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, गंगा संगम पर किया पूजन

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 15 घंटे पहले
  • 1 मिनट पठन

केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को उत्तराखंड के देवप्रयाग में गंगा और अलकनंदा नदियों के पावन संगम पर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने जल संरक्षण और नदी संरक्षण को ग्रामीण विकास की कुंजी बताया। चौहान ने कहा कि छोटी-छोटी जलधाराओं और प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण से न केवल पर्यावरण की रक्षा होगी, बल्कि गांवों के विकास को भी गति मिलेगी।

मंत्री ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (फेज-4) के तहत देवप्रयाग क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए सर्वेक्षण कराया गया है। जिन गांवों तक अभी सड़कें नहीं पहुंची हैं, उन्हें जल्द ही मुख्य मार्गों से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि मनरेगा जैसी योजनाओं के माध्यम से जल स्रोतों के पुनर्जीवन और संरक्षण के प्रयास तेज़ किए जाएंगे। चौहान ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड समग्र विकास की दिशा में तेज़ी से अग्रसर है।

देवप्रयाग के संगम की महत्ता को रेखांकित करते हुए मंत्री ने कहा, “यहाँ की निर्मल और चंचल नदियाँ आत्मा को शांति प्रदान करती हैं। यह धरती सचमुच देवभूमि है।” उन्होंने स्थानीय विधायक विनोद कंडारी की सराहना करते हुए बताया कि तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पैदल पुलों का निर्माण और अन्य विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं।

कार्यक्रम के अंत में विधायक विनोद कंडारी ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में एक मूर्ति भेंट की। मंत्री चौहान ने आश्वस्त किया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर देवप्रयाग सहित पूरे उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Comments


Join our mailing list

bottom of page