चारधाम यात्रा में फंसे 800 श्रद्धालुओं को SDRF-NDRF ने सुरक्षित निकाला, दो सौ यात्री दर्शन कर लौटे
- संवाददाता

- 31 जुल॰ 2025
- 1 मिनट पठन

गुरुवार सुबह तक एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस ने मिलकर करीब 800 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला। अभी भी 60-70 यात्री मौके पर मौजूद हैं। भारी बारिश के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर राज्य के आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि अब तक किसी तरह के गंभीर नुकसान की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग अधिकतर स्थानों पर खुला है, केवल कुछ स्थानों पर ही व्यवधान है।
सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच सड़क पर मलबा जमा है, लेकिन यह मार्ग रोजाना खोला जा रहा है। इसी तरह, सिरोबगड़ क्षेत्र में सड़क अधिकतर समय बंद रहती है, लेकिन उसे फिर से खोलने और स्थायी मरम्मत का कार्य चल रहा है।
गंगोत्री राजमार्ग पर गंगोत्री की ओर जाने वाला मार्ग अभी बंद है, जबकि पिथौरागढ़ में भी एक मार्ग अवरुद्ध है। इसके अलावा, लगभग 35 पीडब्ल्यूडी और ग्रामीण सड़कें फिर से खोलने की प्रक्रिया में हैं। आपदा सचिव ने बताया कि मुख्य सड़कें सामान्य रूप से खुली हैं और यातायात सामान्य रूप से चल रहा है। लगातार बारिश को देखते हुए आईएमडी से अलर्ट मिलने पर जिलों को समय-समय पर आवश्यक निर्देश और सावधानियां भेजी जा रही हैं।





टिप्पणियां