top of page

चंपावत: लखनऊ से आए श्रद्धालु की लापता होने की रिपोर्ट, पुलिस ने शुरू की जांच

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 3 दिन पहले
  • 1 मिनट पठन



टनकपुर (चंपावत)। शारदा बैराज मार्ग पर एक श्रद्धालु के लापता होने का मामला सामने आया है। लखनऊ निवासी शशि बाला ने कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि वह और उनके पति दिनेश कुमार अवस्थी, साथ ही उनके अन्य साथियों के साथ मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए चंपावत आए थे।

11 अप्रैल को, नेपाल के बाबा सिद्धनाथ मंदिर से दर्शन करके लौटते वक्त, शशि बाला और उनके अन्य साथी शारदा बैराज पुल के पास पहुंचे। इस दौरान उनके पति दिनेश कुमार आगे निकल गए थे, लेकिन जब बाकी लोग आगे पहुंचे, तो वह कहीं नजर नहीं आए। इसके बाद से उनका कोई भी सुराग नहीं मिला है।

महिला ने पुलिस को बताया कि उनके पति मानसिक रूप से कमजोर हैं और एक पैर से दिव्यांग भी हैं। इस शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के एसएसआई पूरन सिंह तोमर ने मामले की जांच की पुष्टि की है और जल्द ही मामले का समाधान निकलने का आश्वासन दिया है।

Comentários


Join our mailing list

bottom of page