केदारनाथ यात्रा में हेली सेवा बनी सहारा, तीन दिन में 3074 श्रद्धालु पहुंचे धाम
- ब्यूरो
- 15 घंटे पहले
- 1 मिनट पठन

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है, और हेलिकॉप्टर सेवा इस यात्रा का प्रमुख माध्यम बनती जा रही है। पिछले तीन दिनों में हवाई मार्ग से कुल 3074 श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे हैं। गुप्तकाशी, फाटा और शेरसी जैसे प्रमुख हेलीपैड से उड़ान भरते हुए श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, जबकि अब तक 2838 यात्री दर्शन के बाद लौट चुके हैं।
इस वर्ष कुल आठ हेली कंपनियों के नौ हेलिकॉप्टर केदारघाटी में सक्रिय हैं, जो विभिन्न स्थानों से धाम तक श्रद्धालुओं को पहुंचा रहे हैं। इन तीन दिनों में हेलिकॉप्टरों ने कुल 572 शटल उड़ानें पूरी कीं, जो यात्रा की सुचारुता और मांग को दर्शाता है।
हालांकि, शुरुआती दो दिन मौसम ने यात्रा को प्रभावित किया। कई बार हेलिकॉप्टर सेवाएं रोकनी पड़ीं, लेकिन जैसे ही मौसम अनुकूल हुआ, सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं। केदारनाथ हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि मौसम की चुनौतियों के बावजूद व्यवस्था को पूरी मुस्तैदी से संभाला गया और यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया।
हेली सेवा से न केवल समय की बचत हो रही है, बल्कि बुजुर्गों और अस्वस्थ यात्रियों के लिए यह एक बड़ी राहत साबित हो रही है। जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ेगी, हेली सेवाओं की मांग में और इज़ाफा होने की संभावना है।
Comments