कानपुर में 52 साल बाद सबसे गर्म 13 मार्च, रात में बूंदाबांदी से राहत, होली के बाद बढ़ेगी गर्मी
- संवाददाता
- 14 मार्च
- 2 मिनट पठन
ब्यूरो | मार्च 14, 2025
कानपुर: इस साल का होली से पहले का मौसम सभी अनुमानों को गलत साबित कर रहा है। गुरुवार, 13 मार्च को कानपुर का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि 1972 के बाद इस दिन का सबसे अधिक तापमान है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) की मौसम वेधशाला के रिकॉर्ड के मुताबिक, इससे पहले 2018 में इसी दिन तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था, लेकिन इस साल के आंकड़े ने नया रिकॉर्ड बना दिया।

रात में हल्की बूंदाबांदी, मगर गर्मी बरकरार
गुरुवार रात को कानपुर समेत उन्नाव, कन्नौज और औरैया में काले बादलों के बीच तेज हवाएं चलीं और हल्की बूंदाबांदी हुई। हालांकि, मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इससे गर्मी में कोई खास राहत नहीं मिलेगी और शुक्रवार से तापमान फिर से बढ़ने की आशंका है।
सामान्य से ज्यादा तापमान बना चिंता का विषय
सीएसए विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5.2 डिग्री अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एस.एन. सुनील पांडेय का कहना है कि दिन और रात के तापमान में यह बढ़ोतरी कोई अच्छा संकेत नहीं है।
तेज हवा और तापमान में उतार-चढ़ाव से किसानों की चिंता बढ़ी
औरैया जिले में होली की पूर्व संध्या पर मौसम ने अचानक करवट ली। दिनभर गर्म धूप के बाद रात करीब 9 बजे से तेज हवाएं चलने लगीं, जिससे आसमान में काले बादल छा गए। कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई। तेज हवा के चलते खड़ी फसल के गिरने का डर बना हुआ है।
होली के बाद और बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा, लेकिन होली के बाद गर्मी में तेजी से इजाफा होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर-पश्चिम से 4.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं फिलहाल मौसम में हल्का बदलाव ला सकती हैं, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है।
Comments