top of page

उत्तराखंड: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने राहुल गांधी को बताया 'अहिंदू'

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 6 मई 2025
  • 1 मिनट पठन

ree

उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम स्थित शंकराचार्य आश्रम में आयोजित प्रेस वार्ता में ज्योतिषपीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की घोषणा की है। उनका कहना है कि राहुल गांधी द्वारा हाल ही में संसद में मनुस्मृति को लेकर दिए गए बयान से सनातन धर्मावलंबियों की धार्मिक भावना आहत हुई है। इस पर उन्होंने स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिलने पर यह कदम उठाया गया।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि तीर्थस्थलों की गरिमा बनाए रखना बेहद आवश्यक है, लेकिन कुछ लोग इन पवित्र स्थलों पर अनुचित आचरण करते हैं, जिससे न केवल तीर्थ की मर्यादा भंग होती है बल्कि आस्था को भी ठेस पहुंचती है। उन्होंने तीर्थाटन और पर्यटन के बीच अंतर स्पष्ट करते हुए कहा कि इन स्थलों की पवित्रता को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

उन्होंने यह भी कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में आने वाले हर श्रद्धालु को दर्शन का अधिकार मिलना चाहिए, और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कोई भी बिना दर्शन किए न लौटे। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि चारधाम जैसे पवित्र स्थलों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए, जिससे धर्म की मर्यादा बनी रहे।

स्वामीजी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए श्रद्धालुओं के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए बताया कि ज्योतिर्मठ की ओर से ब्रह्मकपाल में उनका श्राद्ध अनुष्ठान संपन्न किया जाएगा।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page