उत्तराखंड में दो हफ्तों बाद बदला मौसम का मिजाज, अब बढ़ने लगी गर्मी की तपिश
- ब्यूरो
- 12 मई
- 1 मिनट पठन

लगातार दो सप्ताह तक बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की वजह से राहत भरा रहा उत्तराखंड का मौसम अब करवट ले चुका है। रविवार को आसमान पूरी तरह साफ रहा और दिनभर खिली तेज धूप ने मैदानी इलाकों में गर्मी का असर बढ़ा दिया। हालांकि पहाड़ों में मौसम अभी भी अपेक्षाकृत सुहावना बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से राज्यभर में मौसम साफ और शुष्क रहने वाला है। मई की शुरुआत में मौसम ने राहत जरूर दी थी, लेकिन अब गर्मी अपने असली तेवर दिखाने को तैयार है। मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, 12 से 15 मई तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना नहीं है और तापमान में लगातार इज़ाफा देखने को मिलेगा।
मैदानी क्षेत्रों में गर्मी का असर तेज, जबकि पर्वतीय इलाकों में दिन में थोड़ी बहुत बारिश हो सकती है, जिसका मैदानी इलाकों पर खास असर नहीं पड़ेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि दिन का तापमान बढ़ेगा और लू चलने की भी आशंका है।
देहरादून का हाल
राजधानी देहरादून में रविवार को तेज धूप के कारण दिनभर गर्मी महसूस की गई, हालांकि शाम होते-होते हल्की ठंडी हवाओं ने मौसम को कुछ राहत दी। अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री दर्ज हुआ, जो औसत से थोड़ा कम था।
अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट देखी गई, जिससे वहां मौसम अभी भी खुशनुमा बना हुआ है।
Comments