top of page

उत्तराखंड पंचायत चुनाव: छह साल बाद मतदान प्रतिशत फिर पुरानी स्थिति पर, महिलाओं ने दिखाया अधिक उत्साह

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 30 जुल॰ 2025
  • 1 मिनट पठन

उत्तराखंड में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दोनों चरणों में छह साल बाद एक बार फिर मतदान प्रतिशत पुराने आंकड़ों के करीब पहुंच गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार इस बार कुल 69.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 69.59 प्रतिशत था।

इस बार चुनाव दो चरणों में संपन्न हुए। दोनों चरणों को मिलाकर ऊधमसिंह नगर सबसे ज्यादा मतदान वाला जिला रहा, जबकि अल्मोड़ा में सबसे कम वोटिंग दर्ज हुई, यह स्थिति 2019 में भी बनी थी। मैदानों की तुलना में पर्वतीय जिलों में अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ। हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जिलों में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक वोट डाले।


महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से अधिक

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल गोयल ने बताया कि पहले चरण में 68% मतदान हुआ, जिसमें महिलाओं का मतदान प्रतिशत 73 और पुरुषों का 63 रहा। दूसरे चरण में 70% मतदान दर्ज हुआ, जिसमें 74.50% महिलाओं और 65.50% पुरुषों ने वोट डाले। कुल मिलाकर महिलाओं ने 74.42% और पुरुषों ने 64.23% की दर से मताधिकार का प्रयोग किया।


31 जुलाई को खुलेगा प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा

इस पंचायत चुनाव में 32,580 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनका भविष्य 31 जुलाई को होने वाली मतगणना में तय होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी जिलों में मतगणना स्थलों का निर्धारण हो चुका है। इस बार चुनाव परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।


टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page