top of page

उत्तराखंड: ईद के दिन युवक की सरेराह गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 8 जून 2025
  • 1 मिनट पठन

ईद जैसे पवित्र त्योहार के दिन उत्तराखंड में एक दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां सरेआम एक युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज घटना इलाके में खौफ और आक्रोश का माहौल पैदा कर गई है।

वारदात दिनदहाड़े, हमलावर फरार

जानकारी के अनुसार, यह घटना ईद के दिन दिनदहाड़े हुई जब युवक किसी काम से बाजार की ओर जा रहा था। तभी हमलावरों ने उसे घेर लिया और चाकुओं से कई वार किए। इसके बाद गला रेतकर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी

मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

त्योहार पर हुई हत्या से माहौल तनावपूर्ण

ईद जैसे सामाजिक सौहार्द के दिन हुई इस घटना से इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बन गई है। पुलिस ने संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में गश्त और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। फिलहाल परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page