top of page

उत्तर प्रदेश में मौसम ने बदला रुख, अलर्ट जारी, जल्द लौटेगी भीषण गर्मी

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 6 मई
  • 1 मिनट पठन

ree

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी राहत भरा मौसम अब करवट लेने को तैयार है। सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में बादलों की आवाजाही, गरज-चमक और बर्फ जैसे ओले गिरने की घटनाएं दर्ज की गईं। खासकर तराई क्षेत्र और बुंदेलखंड में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि देखी गई। मौसम विभाग ने चेताया है कि मंगलवार को संत कबीरनगर, बस्ती, गोंडा, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर जैसे जिलों में तेज हवाएं (60 किमी/घंटा तक), बिजली गिरने और बारिश की संभावना है।

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार, यह मौसम का यह अस्थिर दौर 6 मई तक सक्रिय रहेगा। इसके बाद मौसमी गतिविधियों में कमी आएगी और तेज गर्मी दोबारा लौटेगी। खासकर अवध क्षेत्र के जिलों – गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकरनगर – में मंगलवार को गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं के आसार हैं।

राजधानी लखनऊ में अब बढ़ेगी गर्मी की तपिश

लखनऊ में सोमवार को दिन भर बादल और धूप के बीच आंख-मिचौली चलती रही। दोपहर बाद 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं और शहर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। हालांकि, इस मौसमी बदलाव के चलते सोमवार को अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 4.5 डिग्री कम था। वहीं, रात का तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक 25.6 डिग्री रहा।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मंगलवार के बाद पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ जाएगा, जिससे मौसम की यह राहत खत्म होगी और मई की चिलचिलाती गर्मी प्रदेश में दोबारा दस्तक देगी।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page