top of page

उत्तर प्रदेश तपिश की चपेट में, 15 जून से मिल सकती है राहत

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 13 जून
  • 2 मिनट पठन

ree

लखनऊ। उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है। राज्य के बुंदेलखंड और पश्चिमी हिस्सों में गर्म हवा के तेज थपेड़े और लू के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। झांसी, आगरा जैसे शहरों में तापमान लगातार 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। वहीं प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ और सुल्तानपुर सहित कई शहरों में भी तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर रखा है।

मौसम विभाग का अलर्ट: मौसम विभाग ने शुक्रवार को बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलोंगाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही 14 अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कानपुर नगर व देहात, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर शामिल हैं। इन क्षेत्रों में रातें भी सामान्य से ज्यादा गर्म रहेंगी।

पूर्वांचल में बदलेगा मौसम: पूर्वी और दक्षिणी यूपी के करीब 35 जिलों में शुक्रवार से मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है। इन जिलों में तेज हवाएं, गरज-चमक और हल्की बारिश हो सकती है।

कब मिलेगी राहत? लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 14 जून तक राज्य के अधिकतर हिस्सों में हीट वेव जारी रहेगी। हालांकि, 15 जून से पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बादल छाने और हल्की बारिश से राहत के संकेत मिल रहे हैं।

तेज हवाओं और वज्रपात की चेतावनी जिन जिलों के लिए है: बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।

सुझाव: मौसम विभाग ने नागरिकों को लू से बचने के लिए दिन के समय घर से बाहर निकलने में सावधानी बरतने, पर्याप्त पानी पीने और शरीर को ढककर रखने की सलाह दी है।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page