'आउटसोर्सिंग से युवाओं का भविष्य अंधकार में...', अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला
- ब्यूरो

- 21 जुल॰
- 1 मिनट पठन

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। रविवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि भाजपा एक युवा विरोधी पार्टी बन चुकी है। प्रदेश के नौजवान भारी बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, और सरकार ने विभागीय नौकरियों को आउटसोर्सिंग के हवाले कर उनके भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सुनियोजित तरीके से विभागों का निजीकरण कर रही है। अब बिजली विभाग को भी निजी हाथों में सौंपने की तैयारी चल रही है, जिससे लाखों युवाओं को नौकरी और आरक्षण से वंचित करने की साजिश की जा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती हो या मेडिकल व अन्य क्षेत्रों की भर्तियां, हर जगह युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है। जब युवा अपने अधिकार की आवाज उठाते हैं, तो उन पर लाठीचार्ज कराया जाता है। विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में पद खाली हैं, लेकिन सरकार उन्हें भरने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।





टिप्पणियां