top of page

आईएसबीटी फ्लाईओवर के पास दर्दनाक हादसा: स्कूटी सवार युवती को बस ने रौंदा, मौके पर ही मौत

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 29 जुल॰ 2025
  • 1 मिनट पठन

देहरादून के आईएसबीटी फ्लाईओवर के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। स्कूटी सवार युवती लाइ बानो को पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लाइ बानो सहारनपुर के मानकाऊ गांव की रहने वाली थीं और देहरादून के बीएफआईटी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लाइ बानो माजरा की ओर से आईएसबीटी जा रही थीं। उन्होंने सामने चल रही बस को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी असंतुलित होकर बस की चपेट में आ गईं। बस चालक समय पर ब्रेक नहीं लगा सका और पीछे का पहिया युवती के ऊपर चढ़ गया।

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बस को रोककर चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम भी लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से चालक को बचाकर आईएसबीटी चौकी पहुंचाया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। बस को भी कब्जे में ले लिया गया है।

एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, यह हादसा शाम करीब चार बजे हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवती को बस के नीचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे में शामिल बस एक सहारनपुर नंबर की टूरिस्ट बस है। पुलिस बस और चालक के बारे में विस्तृत जानकारी जुटा रही है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।


टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page