top of page

अहमदाबाद विमान हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 12 जून
  • 1 मिनट पठन

ree

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 की दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस हृदयविदारक हादसे में कई लोगों की जान जाने पर उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विमान दुर्घटना की खबर अत्यंत व्यथित करने वाली है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि इस हादसे में घायल सभी लोग शीघ्र स्वस्थ हों और आगे इस प्रकार की घटनाओं में कोई जनहानि न हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कठिन समय में उत्तर प्रदेश सरकार शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने ये बातें राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page