top of page

UP: 5 साल की बेटी को पीट रहा था शख्स, रोकने आई मां की भाला मारकर हत्या

लेखक की तस्वीर: संवाददाता संवाददाता

संवाददाता | मार्च 8, 2025


शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां रुपये चोरी के शक में अपनी पांच वर्षीय बेटी को पीट रहे युवक ने बीच-बचाव करने आई मां को भाला मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

 
crime
 

बेटी को बचाने आई मां बनी शिकार

घटना गुरुवार की है। आरोपी विनोद, जो चाट-पकौड़ी का ठेला लगाता था, शराब के नशे में अक्सर पत्नी राधा और बच्चों के साथ मारपीट करता था। गुरुवार को उसने पांच साल की बेटी पलक को ड्रेस के लिए रखे रुपये चोरी करने के शक में बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।


भाई-बहू को भी बनाया निशाना

जब पिता भइया लाल और छोटे भाई की पत्नी कुसुमा ने बेटी को बचाने की कोशिश की, तो विनोद ने उन पर भी हमला कर दिया। इसी दौरान मां मैना देवी अपनी पोती को बचाने के लिए सामने आ गईं, जिससे गुस्साए विनोद ने भाला घोंपकर उनकी हत्या कर दी।


गुस्साए ग्रामीणों ने की पिटाई, पिता ने मांगी फांसी की सजा

वारदात के बाद ग्रामीणों ने आरोपी विनोद को पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस को सौंप दिया। शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया। इस घटना से आहत पिता भइया लाल ने कहा, "ऐसे निर्दयी बेटे को फांसी की सजा होनी चाहिए।"


पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना घरेलू हिंसा और नशे के कारण होने वाले अपराधों की भयावह सच्चाई को उजागर करती है।

 


Comments


Join our mailing list

bottom of page