top of page

Union Budget 2025: मिडिल क्लास को राहत

लेखक की तस्वीर: ब्यूरोब्यूरो

ब्यूरो | फरवरी 1, 2025


Union Budget 2025 | मोदी सरकार ने आम बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि अब 12 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री होगी, जिससे करोड़ों करदाताओं को सीधा फायदा मिलेगा। इसके अलावा, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य आवश्यक वस्तुओं के दाम भी कम किए गए हैं। सरकार ने इसके लिए कस्टम ड्यूटी घटाने का फैसला लिया है, जिससे आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

 
Nirmala Sitharaman: union budget 2025
 

निर्मला सीतारमण ने आज संसद में लगातार आठवीं बार बजट पेश किया। इस बार बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव कर मिडिल क्लास को आर्थिक मजबूती देने की कोशिश की गई है। साथ ही, घरेलू बाजार को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई वस्तुओं पर शुल्क में कटौती की है, जिससे आने वाले दिनों में कीमतों में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

 


Comments


Join our mailing list

bottom of page