top of page

Instagram पोस्ट से मचा हड़कंप, आधी रात युवक के घर पहुंची पुलिस

लेखक की तस्वीर: संवाददाता संवाददाता

संवाददाता | फरवरी 2, 2025


आगरा। प्रेमिका से झगड़े के बाद इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की पोस्ट डालना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आधी रात उसके घर पहुंचकर उसे बचा लिया। युवक को समझाइश दी गई और परिवार के साथ खुश रहने की हिदायत दी गई। परिजनों ने बेटे की जान बचाने पर पुलिस का आभार जताया।

 
suicide
 

सोशल मीडिया पर 24 घंटे नजर रख रही पुलिस

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 2 बजे लखनऊ मुख्यालय से सूचना मिली कि आगरा के एक युवक ने आत्महत्या की धमकी भरी पोस्ट की है। सूचना मिलते ही सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने त्वरित कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार दीक्षित और सिपाही अभिषेक कुमार ने युवक की लोकेशन ट्रेस कर थाना छत्ता पुलिस को सूचित किया।


पुलिस ने खटखटाया दरवाजा, बचाई युवक की जान

छत्ता पुलिस युवक के घर पहुंची और परिजनों को सतर्क किया। पूछताछ में युवक फैजान ने स्वीकार किया कि उसने प्रेमिका से झगड़े के बाद गुस्से में पोस्ट डाली थी और आत्महत्या के इरादे से चूहामार दवा खाने की तैयारी कर रहा था। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से युवक की जान बच गई। परिवार ने पुलिस को धन्यवाद दिया और युवक ने अपनी गलती स्वीकार कर आगे से ऐसा न करने का वादा किया।


कैसे काम करती है सोशल मीडिया सेल?

डीसीपी सूरज राय के मुताबिक, पुलिस 24 घंटे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की निगरानी करती है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (Twitter) पर अभद्र टिप्पणी, भ्रामक पोस्ट या कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाली किसी भी गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। अगर कोई पोस्ट संदिग्ध लगती है, तो मेटा (Meta) द्वारा लखनऊ पुलिस मुख्यालय को अलर्ट भेजा जाता है, जिसके आधार पर स्थानीय पुलिस तुरंत एक्शन लेती है।

 


Comments


Join our mailing list

bottom of page