संवाददाता | फरवरी 19, 2025
हरिद्वार। उत्तराखंड पुलिस ने एक व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष जय शाह के रूप में खुद को पेश कर हरिद्वार के रणिपुर से BJP विधायक आदेश चौहान से 5 लाख रुपये मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, इस ठगी में शामिल दो और व्यक्तियों की पहचान हुई है, जिनमें से एक को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि तीसरा फरार है।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिंह डोबाल ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रियांशु पंत (19) को सोमवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा आरोपी उवेश अहमद को रुद्रपुर (उधम सिंह नगर) से पकड़ा गया। तीसरे आरोपी गौरव नाथ की तलाश जारी है।
कई विधायकों को ठगने की साजिश
जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने रणिपुर विधायक आदेश चौहान के अलावा नैनीताल की विधायक सरिता आर्या और रुद्रपुर के विधायक शिव अरोड़ा को भी मंत्री बनाने का झांसा देकर ठगने की कोशिश की थी।
कैसे हुआ खुलासा?
रविवार शाम आदेश चौहान को एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को जय शाह बताया और पार्टी फंड में 5 लाख रुपये दान देने की मांग की।विधायक को जब शक हुआ तो आरोपी ने सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दी।
इसके तुरंत बाद, विधायक के जनसंपर्क अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
तकनीकी जांच से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
SSP डोबाल ने बताया कि पुलिस टीमों ने मोबाइल फोन के CDR, IMEI नंबर और लोकेशन ट्रैक की। गाजियाबाद और दिल्ली में कई ठिकानों पर छापेमारी के बाद प्रियांशु पंत को अपराध में इस्तेमाल मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में पंत ने कबूल किया कि उन्होंने विधायकों को ठगने और लग्जरी लाइफ जीने की योजना बनाई थी।
पुलिस कर रही फरार आरोपी की तलाश
इस मामले में पुलिस अब तीसरे आरोपी गौरव नाथ की तलाश में जुटी है। साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपियों ने इसी तरह और लोगों को ठगने की कोशिश तो नहीं की।
Comentarios