ब्यूरो | फरवरी 2, 2025
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस में 116 मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें से 6 का मौके पर निस्तारण किया गया। चकबंदी संबंधी शिकायतों पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए तहसील कर्मियों को अनावश्यक विलंब न करने की हिदायत दी।

इस दौरान 15 अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिस पर डीएम ने बिजली विभाग के एई राजकुमार सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। प्रशासनिक लापरवाही पर डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने की चेतावनी दी।
Comments