संवाददाता | मार्च 5, 2025
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मंगलवार-बुधवार रात अज्ञात हमलावरों ने ओल्ड टाउन पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड फेंककर हमला किया। हालांकि, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ और न ही किसी बड़े नुकसान की खबर है।

घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं, और इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस और सुरक्षाबलों ने हमलावरों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी रखा है। विस्फोट के चलते स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। मामले की गहन जांच की जा रही है।
Comments