top of page

उत्तर प्रदेश विधानसभा में लगेगा दुनिया का सबसे एडवांस AI निगरानी सिस्टम, हर विधायक पर रहेगी नज़र

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 16 जुल॰
  • 2 मिनट पठन

ree

उत्तर प्रदेश विधानसभा जल्द ही दुनिया के सबसे उन्नत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कैमरों से लैस हो जाएगी। ये कैमरे न केवल चेहरों की पहचान करेंगे, बल्कि प्रत्येक विधायक की गतिविधियों पर बारीकी से नजर भी रखेंगे। विधानसभा सचिवालय ने इसके लिए ई-टेंडर जारी किया है और टेंडर फाइनल होने के 45 दिन के भीतर कैमरे लगाने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

ये हाईटेक कैमरे भीड़ में मौजूद हर चेहरे को पहचानने, उनकी गतिविधियों का विश्लेषण करने और ऑटोमैटिक रिपोर्ट तैयार करने की क्षमता रखते हैं। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बजट सत्र के दौरान इस परियोजना की जानकारी दी थी। संभावना है कि आगामी शीतकालीन सत्र में यह नया AI निगरानी तंत्र सक्रिय हो जाएगा।

पूरा विधानसभा परिसर इस AI आधारित फेस रिकग्निशन सिस्टम की जद में आएगा, जिसमें वीडियो, फोटो और आवाज़ रिकॉर्ड करने की भी सुविधा होगी। चेहरा स्कैन करते ही व्यक्ति का नाम, तारीख, समय और लोकेशन की जानकारी तत्काल सिस्टम में उपलब्ध होगी। क्राउड एनालिटिक्स सॉफ्टवेयर के जरिए भीड़ में मौजूद किसी भी चेहरे को सेकंडों में पहचाना जा सकेगा, चाहे चेहरा अधखुला हो या व्यक्ति ने वेशभूषा बदल रखी हो, जैसे दाढ़ी, मूंछ, चश्मा या हेयरस्टाइल बदलने पर भी पहचान संभव होगी।

सभी विधायकों की डिजिटल प्रोफाइल तैयार

नए सिस्टम में हर विधायक का विस्तृत डाटा रिकॉर्ड किया जाएगा। साथ ही, ब्लैकलिस्टेड चेहरों को पहचानकर तुरंत अलर्ट देने की तकनीक भी इस सिस्टम का हिस्सा होगी। डीप लर्निंग पर आधारित यह प्रणाली नाम, वाचलिस्ट, लिंग, समय, तारीख और लोकेशन के आधार पर चेहरों की खोज कर सकेगी।

करीब 42 एडवांस डिवाइसेज़ से सुसज्जित यह पूरा सिस्टम विधानसभा में पहले से स्थापित ऑडियो-वीडियो सिस्टम से भी समन्वय में काम करेगा। टेंडर जीतने वाली कंपनी को यह सुनिश्चित करना होगा कि नया सिस्टम पुराने उपकरणों के साथ पूर्ण सामंजस्य में कार्य करे, और इसके लिए प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।

यह पहल यूपी विधानसभा को डिजिटल निगरानी के क्षेत्र में देश की सबसे आधुनिक विधायिका बना सकती है।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page