top of page

5 हत्याओं के आरोपी का एनकाउंटर

लेखक की तस्वीर: संवाददाता संवाददाता

संवाददाता | जनवरी 25, 2025


मेरठ। 5 हत्याओं के आरोपी और कुख्यात बदमाश नईम को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है।


नईम अपने सौतेले भाई के पूरे परिवार की बेरहमी से हत्या का मुख्य आरोपी था। पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।


नईम पहचान छिपाने के लिए बार-बार अपना हुलिया बदलता रहा। जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

 
crime

 

Comments


Join our mailing list

bottom of page