top of page

12 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए लागू आचार संहिता समाप्त

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 17 अग॰ 2025
  • 1 मिनट पठन

देहरादून। प्रदेश के 12 जिलों में पंचायत चुनाव को लेकर लागू की गई आदर्श आचार संहिता शुक्रवार को समाप्त हो गई। राज्य निर्वाचन आयोग ने सात अगस्त को जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की थी, जिसके साथ ही इन जिलों में आचार संहिता प्रभावी हो गई थी। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने आदेश जारी किया।

आयोग के मुताबिक, हरिद्वार को छोड़कर बाकी 12 जिलों में पंचायत चुनाव हुए थे। इनमें 24 और 28 जुलाई को मतदान संपन्न हुआ तथा 31 जुलाई को मतगणना कराई गई।

14 अगस्त को हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 जिलों में जीत हासिल की। वहीं, देहरादून जिले में कांग्रेस ने अप्रत्याशित नतीजों के साथ सफलता दर्ज की। दूसरी ओर, नैनीताल जिले का चुनाव हाईकोर्ट के आदेश के चलते स्थगित कर दिया गया।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page