top of page
Writer's pictureब्यूरो

115 आईएएस अफसरों को नये साल पर मिलेगा प्रमोशन का तोहफा

ब्यूरो | नवंबर 14, 2024


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 115 से ज्यादा आईएएस अफसरों को नए साल पर प्रमोशन मिलेगा। इसमें 2000 बैच के अफसरों को प्रमुख सचिव की रैक पर प्रमोट किया जाएगा। वहीं, 2009 बैच के अफसर सचिव रैक पर प्रमोट होगे। इन प्रमोशन के साथ ही कई अफसरों की जिम्मेदारियां भी बदलेगी। इसके अलावा 2012 बैच के 51 अफसरों को 13 साल की सेवा पूरी होने पर सिलेक्शन ग्रेड दिया जाएगा। 2021 बैच के 17 आईएएस अफसरों को चार साल की सेवा पूरी होने पर सीनियर टाइम स्केल दिया जाएगा।

 
आईएएस
 

आईएएस प्रमोशन के लिए इन आईएएस अफसरों की डीपीसी दिसंबर के अंतिम सप्ताह में की जाएगी। इसके लिए नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रमोशन का आदेश 1 जनवरी, 2025 को जारी कर दिया जाएगा।


लखनऊ समेत 5 जिलो के डीएम सचिव रैक पर होगे प्रमोट :


2009 बैच के 40 आईएएस अफसर ऐसे है, जिन्हे विशेष सचिव व डीएम रैक से सचिव और कमिश्नर रैक पर प्रमोट किया जाना है। इनमें 5 आईएएस अफसर अलग- अलग जिलो के डीएम पद पर तैनात है। इनमें लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार, वाराणसी के डीएम एस राजालिगम, गाजियाबाद के डीएम इन्द्र विक्रम सिंह, मथुरा के डीएम शैलेद्र कुमार सिंह और कानपुर के डीएम राकेश कुमार सिह प्रमुख हैं।


सचिव पद पर प्रमोशन के पश्चात इन अफसरों को डीएम पद से हटाया जा सकता है।

 


Comments


bottom of page