संवाददाता | फरवरी 4, 2025
बदमाशों ने साइकिल सवार व्यापारी को घेरकर मारी गोली, लेनदेन के विवाद में हत्या की आशंका
हाथरस के हसायन क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दूध व्यापारी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है, हालांकि अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

सुबह दूध लेने जा रहे व्यापारी को बनाया निशाना
शीतलवाड़ा गांव निवासी राजेंद्र सिंह बघेल दूध के कारोबार से जुड़े थे। मंगलवार सुबह रोज की तरह वह साइकिल से पड़ोसी गांव में दूध लेने जा रहे थे। इसी दौरान नगला डांडा-श्यामपुर रजवाहे के पास घात लगाए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बेटे ने लेनदेन विवाद को बताया वजह
मृतक के बेटे और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विपिन कुमार बघेल ने हत्या के पीछे लेनदेन का विवाद होने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
पुलिस ने घटनास्थल पर जुटाए सबूत
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी अशोक कुमार सिंह और सीओ सिकंदराराऊ श्यावीर सिंह मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक और डॉग स्क्वाड टीम को भी जांच में लगाया गया है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
हत्या के पीछे किन कारणों का हाथ है, इसका खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Comments