हरदोई में सपा का युवा सम्मेलन संपन्न, विकास यादव ने भरी हुंकार : 2027 में आएगा समाजवाद, बनेगी अखिलेश सरकार
- संपादक
- 4 जून
- 2 मिनट पठन

हरदोई। समाजवादी पार्टी का भव्य युवा सम्मेलन हरदोई जनपद में आज बड़े उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने हजारों की संख्या में जुटे युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह सिर्फ सम्मेलन नहीं, समाजवादी पुनर्जागरण की शुरुआत है।
विकास यादव ने अपने ओजस्वी भाषण में कहा, "हरदोई की धरती को नमन, जहां से सामाजिक क्रांति की आवाज़ बार-बार उठी है। आज आप सबकी उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि परिवर्तन की लहर चल पड़ी है।"
उन्होंने कहा कि 2027 में उत्तर प्रदेश को एक युवा, शिक्षित, दूरदर्शी और संवेदनशील नेतृत्व की जरूरत है और उस नाम का मतलब है अखिलेश यादव। उन्होंने अखिलेश जी के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, "हमें ऐसे मुख्यमंत्री की ज़रूरत है जो जनता के बीच से आया हो, जिसने लैपटॉप दिया हो, एक्सप्रेसवे बनवाए हों और अमन का माहौल दिया हो।"
भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए विकास यादव ने कहा कि आज का नौजवान पेपर लीक, भर्तियों में धांधली, अग्निवीर योजना जैसी अस्थायी और धोखेबाज नीतियों में उलझा है। उन्होंने कहा, "यह सरकार न संविधान बचा रही है, न आरक्षण, न लोकतंत्र। यह सिर्फ प्रचार और झूठ की सरकार बन चुकी है।"
उन्होंने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का हवाला देते हुए कहा कि आज समता, स्वतंत्रता और बंधुता खतरे में है। "हमारी लड़ाई सिर्फ चुनाव जीतने की नहीं, संविधान को बचाने की है।"
सम्मेलन में उन्होंने युवाओं से आह्वान किया, "यह समय सोशल मीडिया पर बहस का नहीं, बूथ पर बदलाव लाने का है। आप ही समाजवादी क्रांति के सिपाही हो – एक-एक वोट, एक-एक पोस्ट, एक-एक संवाद बदलाव लाएगा।"
उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो हरदोई को शिक्षा और उद्योग का केंद्र बनाया जाएगा, जिससे यहां के युवाओं को पलायन नहीं, रोज़गार मिलेगा।
अंत में विकास यादव ने युवाओं से संकल्प दिलाया "हर वोट समाजवादी पार्टी को, हर सीट अखिलेश यादव को।"
सम्मेलन में जिले भर से आए युवाओं ने जोश और संकल्प के साथ अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
Comentarios