top of page

हरदोई में सपा का बूथ सम्मेलन: सवायजपुर में गूंजा नारा – "आ रहा है समाजवाद, अखिलेश के साथ!"

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 6 दिन पहले
  • 2 मिनट पठन

हरदोई | सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की एक महत्वपूर्ण बूथ प्रभारियों और वरिष्ठ समाजवादी नेताओं की बैठक का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवजन सभा एवं हरदोई के प्रभारी विकास यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने अपने ओजस्वी संबोधन में कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए 2027 के चुनाव को एक निर्णायक मोड़ बताया।


विकास यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “हरदोई को न कल-कारखाने मिले, न विश्वविद्यालय, न रोजगार। यहां के युवाओं को पेपर लीक, भर्तियों की धांधली और अग्निवीर जैसी धोखा योजना मिली। भाजपा ने समाज को जाति, धर्म और भाषा के नाम पर बाँटने का काम किया है और अब आरक्षण खत्म करने की साज़िश रची जा रही है।”


उन्होंने याद दिलाया कि अखिलेश यादव ही वो मुख्यमंत्री थे जिन्होंने छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दिए, किसानों के लिए मंडी और सिंचाई योजनाएं शुरू की, एक्सप्रेसवे नेटवर्क बनाकर विकास को गति दी।


बैठक में विकास यादव ने दिए जमीनी कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश। कहा कि हर बूथ पर समाजवादी टोली बनाएं, युवा, महिलाएं, बुज़ुर्ग सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो। हर वोटर की सूची तैयार की जाए, फर्जी नाम हटवाए जाएं। नये मतदाता जोड़ने का अभियान तेज़ किया जाए।सोशल मीडिया के ज़रिए हर चौपाल, नुक्कड़, और मंच से “आ रहा है समाजवाद – अखिलेश के साथ” का संदेश फैलाया जाए। हर रविवार को “संगठन दिवस” मनाकर जनसंपर्क और रणनीति पर काम किया जाए।


उन्होंने आश्वासन दिया कि समाजवादी सरकार बनने पर हरदोई में एक नई यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी,तकनीकी कॉलेज खुलेंगे, कृषि आधारित उद्योग लगाए जाएंगे और युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा ताकि उन्हें पलायन नहीं, निर्माण करना पड़े।


अंत में उन्होंने कहा,“बूथ ही सरकार बनाता है। बूथ प्रभारी इस आंदोलन के सेनापति हैं और उनका प्रत्येक निर्णय 2027 का इतिहास रचेगा।”


बैठक में स्थानीय समाजवादी नेताओं, कार्यकर्ताओं और युवाओं की भारी उपस्थिति रही।

Comments


Join our mailing list

bottom of page