top of page
Writer's pictureब्यूरो

स्वयं के अपहरण की साज़िश करने वाली नर्सिंग छात्रा गिरफ्तार

ब्यूरो | नवंबर 22, 2024


लखनऊ। यूपी की झांसी जिले की टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली नंदनी झांसी में जीएनएम नर्सिंग की छात्रा की किडनैपिंग केस में पुलिस ने ऐसा खुलासा किया है जिसे कोई सोच भी नहीं सकता था। पुलिस ने छात्रा को ही मास्‍टरमाइंड मानते हुए उसके साथ 4 लड़कों को अरेस्‍ट किया है। बताया जाता है कि अपहरण के बाद व्‍हाट्स ऐप से वीडियो कॉल आई जिसमें छात्रा को बंधक बनाए हुए दिखाया गया था। इसके बाद किडनैपर ने 6 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी नंदिनी और उसके एक दोस्त को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। नंदिनी समेत फिलहाल 5 आरोपी इस फर्जी अपहरण कांड के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं।

 
साज़िश करने वाली नर्सिंग छात्रा गिरफ्तार
 

Comments


bottom of page