top of page

सिफी इंफिनिट स्पेसेस ने लखनऊ में लॉन्च किया एआई-हब डेटा सेंटर

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 25 फ़र॰
  • 2 मिनट पठन

संवाददाता | फरवरी 25, 2025


लखनऊ | सिफी इंफिनिट स्पेसेस लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए लखनऊ में अपना पहला एआई-हब डेटा सेंटर लॉन्च किया। यह सेंटर एचसीएल आईटी सिटी, सुल्तानपुर रोड पर स्थित होगा और इसे चार चरणों में विकसित किया जाएगा। पहला चरण जून 2025 तक परिचालन में आने की उम्मीद है


इस डेटा सेंटर के शुभारंभ समारोह का आयोजन 23 फरवरी 2025 को किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह, आईएएस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सिफी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के चेयरमैन श्री राजू वेगेसना सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

सिफी

उत्तर भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगा बढ़ावा

यह डेटा सेंटर एज कैशिंग टेक्नोलॉजी के माध्यम से लेटेंसी को कम करेगा और कंप्यूटिंग दक्षता को बढ़ाएगा, जिससे उत्तर भारत में डिजिटल सेवाओं को मजबूती मिलेगी। यह सेंटर रणनीतिक रूप से एनसीआर और लखनऊ क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनियों के करीब स्थित है, जिससे व्यावसायिक संगठनों को उच्च गुणवत्ता वाली डेटा सेवाएं मिल सकेंगी।


उत्तर प्रदेश में एआई सिटी विकसित करने की योजना

समारोह में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने भारत के विकास में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में एआई ईकोसिस्टम विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में एक अत्याधुनिक एआई सिटी विकसित की जा रही है, जिसमें आईआईटी कानपुर, आईआईएम लखनऊ, आईआईटी-बीएचयू और आईआईआईटी इलाहाबाद जैसे संस्थानों का विशेषज्ञता से सहयोग लिया जा रहा है।


उत्तर प्रदेश बनेगा नॉर्थ इंडिया का डेटा सेंटर हब

इस मौके पर सिफी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के चेयरमैन राजू वेगेसना ने कहा,"हम लखनऊ को एआई-रेडी शहरों की सूची में शामिल करने को लेकर उत्साहित हैं। यह डेटा सेंटर हमारी आक्रामक निवेश रणनीति का हिस्सा है और उत्तर प्रदेश सरकार की उस महत्वाकांक्षा को हकीकत में बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें राज्य को उत्तर भारत का डेटा सेंटर हब बनाने का लक्ष्य रखा गया है।"


सिफी इंफिनिट स्पेसेस का यह डेटा सेंटर उत्तर प्रदेश में डिजिटल क्रांति को नया आयाम देगा और राज्य को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डेटा प्रोसेसिंग का एक बड़ा केंद्र बनाने में मदद करेगा।



Kommentare


Join our mailing list

bottom of page