ब्यूरो | जनवरी 3, 2025
संभल। जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट है। नमाज को लेकर 3 लेयर में पुलिस बल को तैनात किया गया है। नामाज के दौरान सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। वहीं, चंदौसी में 150 साल पुरानी बावड़ी की खुदाई एएसआई ने रुकवा दी है। यहां लगातार गैस का रिसाव हो रहा है।
एएसआई के निर्देश के बाद ही निचले तल की खुदाई का काम शुरू होगा।
Comments