ब्यूरो | मार्च 4, 2025
प्रयागराज: संभल स्थित जामा मस्जिद मामले में मस्जिद कमेटी ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की रिपोर्ट पर अपना जवाब इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल कर दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 10 मार्च को होगी।

क्या है मामला?
मस्जिद इंतेजामिया कमेटी ने रमज़ान के अवसर पर मस्जिद की सफेदी, मरम्मत और लाइटिंग की अनुमति मांगी थी। हालांकि, एएसआई की रिपोर्ट में इस कार्य की आवश्यकता से इनकार किया गया था। इससे पहले, हाईकोर्ट ने सिर्फ सफाई की अनुमति दी थी।
मंदिर पक्ष की आपत्ति
मंदिर पक्ष ने चिंता जताई थी कि सफाई और मरम्मत के नाम पर मंदिर से जुड़े चिह्नों को मिटाने की कोशिश की जा सकती है। अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने अदालत में यह आशंका व्यक्त की थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने एएसआई की टीम से रिपोर्ट तलब की थी।
सरकार का रुख
राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने कोर्ट को आश्वासन दिया कि कानून-व्यवस्था बनी रहेगी। वहीं, मस्जिद कमेटी के वकील ने तर्क दिया कि 1927 के समझौते के तहत मस्जिद में हर साल सफेदी और मरम्मत कराई जाती रही है।
अब इस प्रकरण में 10 मार्च को अगली सुनवाई होगी, जिसमें दोनों पक्षों की दलीलों पर विचार किया जाएगा।
Comentarios