top of page

शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और टाटा मैजिक की टक्कर में 4 की मौत, 16 घायल; खून से लाल हुआ हाईवे

लेखक की तस्वीर: संवाददाता संवाददाता

संवाददाता | फरवरी 13, 2025


शाहजहांपुर में बुधवार रात दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने टाटा मैजिक को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर खून बिखर गया, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। सभी घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 
Accident
 

तेज रफ्तार बनी मौत की वजह

यह भीषण टक्कर कलान थाना क्षेत्र के बदायूं मार्ग पर मदनपुर और बिचौला के बीच हुई। रात करीब 11:15 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने टाटा मैजिक को टक्कर मार दी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पीआरवी टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।


चार की मौत, 16 घायल

हादसे में श्यामवती (60) निवासी हरदोई और शर्मीला (26) निवासी सीतापुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, लवकुश (30) और रामकुमारी (35) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके अलावा, 16 अन्य मजदूर घायल हुए हैं, जिन्हें फर्रुखाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मजदूरी करने जा रहे थे हरियाणा

पुलिस के मुताबिक, टाटा मैजिक में सवार सभी यात्री मजदूर थे, जो सीतापुर से हरियाणा मजदूरी करने जा रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने बताया कि फरार ट्रक की तलाश की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।


मौके पर मचा कोहराम

सुबह जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो हाईवे पर खून से सनी सड़क का मंजर देखकर सन्न रह गए। हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते सड़क सुरक्षा की गंभीर स्थिति को उजागर किया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों के इलाज में कोई कमी न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है।

 

Comments


Join our mailing list

bottom of page