top of page

वाराणसी: IMS के 511 डॉक्टर ड्यूटी से नदारद, कार्रवाई की चेतावनी

लेखक की तस्वीर: ब्यूरोब्यूरो

ब्यूरो | फरवरी 9, 2025


वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) द्वारा जारी बायोमेट्रिक अटेंडेंस रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को 511 डॉक्टर, रेजिडेंट्स और कर्मचारी ड्यूटी से गायब रहे। इस गंभीर लापरवाही पर IMS निदेशक प्रो. एस.एन. संखवार ने सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यदि समय पर ड्यूटी जॉइन नहीं की गई और अटेंडेंस दर्ज नहीं कराया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी।

 
on duty doctor
 

अस्पताल की सेवाएं प्रभावित, मरीजों को करना पड़ा इंतजार

सर सुंदरलाल अस्पताल, दंत चिकित्सा विज्ञान, ट्रॉमा सेंटर, आयुर्वेद व मेडिसिन संकाय में कर्मचारियों की अनुपस्थिति लगातार समस्या बनी हुई है। इससे मरीजों और उनके परिजनों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि प्रशासन इस पर प्रभावी कदम उठाने में नाकाम रहा है।


रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

  • कुल 958 स्टाफ की ड्यूटी थी, लेकिन सिर्फ 447 लोगों ने ऑनलाइन अटेंडेंस दर्ज की।

  • 92 कर्मचारी अस्पताल परिसर से बाहर पाए गए।

  • ड्यूटी पर आए डॉक्टरों और कर्मचारियों में भी 56.2% ने सुबह 9 बजे के बाद अटेंडेंस दर्ज कराई।

  • यह स्थिति बीते कई हफ्तों से बनी हुई है, जिससे अस्पताल का कामकाज प्रभावित हो रहा है।


NMC की सख्ती, IMS प्रशासन ने दिए कड़े निर्देश

IMS निदेशक प्रो. एस.एन. संखवार ने हालात पर नाराजगी जताते हुए कहा कि व्यवस्था में सुधार जरूरी है। इसको लेकर बैठक की गई है और कई डॉक्टरों व कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है। अगर लापरवाही जारी रही तो दोषियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


NMC द्वारा जारी इस रिपोर्ट ने IMS प्रशासन के कामकाज पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि BHU प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है और मरीजों को राहत कब तक मिलती है।

 


Comments


Join our mailing list

bottom of page