संवाददाता | फरवरी 2, 2025
उत्तराखंड | चारधाम यात्रा 2025 की प्रतीक्षा कर रहे श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर! वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है। धार्मिक विधि-विधान और पंचांग गणना के अनुसार 4 मई, सुबह 6 बजे भगवान बदरीविशाल के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे।
शनिवार को डिमरी पुजारियों ने परंपरा के अनुसार लक्ष्मी नारायण मंदिर (डिम्मर गांव) में विशेष पूजा-अर्चना के बाद गाडू घड़ा (पवित्र तेल कलश) यात्रा की शुरुआत की। यह कलश पहले ऋषिकेश और फिर नरेंद्रनगर, टिहरी स्थित राजमहल पहुंचेगा, जहां 22 अप्रैल को तिलों से पवित्र तेल पिरोने की रस्म निभाई जाएगी।

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया सदियों पुरानी परंपरा का हिस्सा है, जिसमें राजमहल, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और डिमरी धार्मिक पंचायत की उपस्थिति में निर्णय लिया जाता है। देर शाम तीर्थनगरी ऋषिकेश स्थित मंदिर समिति के विश्राम गृह में गाडू घड़ा यात्रा पहुंची, जहां परंपरा के अनुसार सांध्य आरती का आयोजन किया गया।
चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की तैयारियां शुरू
हर साल लाखों भक्त भगवान बदरीविशाल के दर्शन के लिए उत्तराखंड के चमोली जिले स्थित बदरीनाथ धाम की यात्रा करते हैं। इस वर्ष भी कपाट खुलने की घोषणा के बाद श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासन भी जल्द दिशा-निर्देश जारी करेगा।
Comments