top of page

लूट की झूठी कहानी रचने पर मुनीम का भंडाफोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लेखक की तस्वीर: संवाददाता संवाददाता

संवाददाता | फरवरी 2, 2025


फिरोजाबाद। औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक ग्लास फैक्ट्री के मुनीम ने लूट की झूठी कहानी गढ़कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उसकी साजिश नाकाम हो गई।

ग्लास फैक्ट्री के मुनीम सुबोध कुमार ने शुक्रवार रात 7:30 बजे यूपी-112 पर कॉल कर बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर 86 हजार रुपये से भरा थैला लूट लिया। सूचना मिलते ही थाना दक्षिण पुलिस और अन्य टीमें सक्रिय हो गईं।

 
गिरफ्तार
 

पुलिस जांच में निकला झूठा मामला

पुलिस ने जब घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो किसी ने भी लूट की घटना की पुष्टि नहीं की। शक होने पर जब पुलिस ने मुनीम से सख्ती से पूछताछ की, तो उसकी झूठी कहानी का पर्दाफाश हो गया। इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मुनीम ने बेईमानी के इरादे से लूट की झूठी सूचना दी थी। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

 




Comments


Join our mailing list

bottom of page