top of page

आगरा में लुटेरी दुल्हन का कारनामा, जानेंगे तो उड़ जायेंगे होश

लेखक की तस्वीर: संवाददाता संवाददाता

संवाददाता | फरवरी 6, 2025


आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र में एक लुटेरी दुल्हन शादी के कुछ घंटों बाद ही टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर बहन के साथ ई-रिक्शा में बैठकर फरार होने लगी। शक होने पर दूल्हा सनी ने पीछा कर रिक्शा रोक लिया, लेकिन दुल्हन ने कपड़े फाड़ने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर मारपीट की और भाग निकली।

 
लुटेरी दुल्हन
 

शादी के नाम पर ठगी, लाखों के गहने लेकर फरार

फ्लॉवर डेकोरेशन का काम करने वाले सनी की शादी बिचौलियों के जरिए शमशाबाद की रानी से तय हुई थी। लड़की पक्ष ने खुद को गरीब बताकर एक लाख रुपये दहेज की मांग की। शादी मंदिर में हुई, जहां दूल्हे ने दुल्हन को सोने-चांदी के गहने पहनाए और 20 हजार रुपये नकद भी दिए।


पुलिस के हत्थे चढ़े बिचौलिया और लड़की का जीजा

दुल्हन के फरार होने पर सनी ने शादी कराने वाले बिचौलिया और लड़की के जीजा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 


Commenti


Join our mailing list

bottom of page