ब्यूरो | दिसंबर 5, 2024
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार लाउडस्पीकर को लेकर दिए गए निर्देशो का अनुपालन कराया जाए। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने जायजा लिया।
राजधानी लखनऊ के सभी क्षेत्रों में खुद पुलिस के सीनियर अधिकारी निरीक्षण पर निकले।
हजरतगंज, महानगर, पश्चिम क्षेत्र सहित सभी इलाकों में अधिकारियों ने एक साथ भ्रमण किया।
खुद पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर और सभी डीसीपी निरीक्षण पर निकले।
पुलिस कमिश्नर के साथ सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारी भी निकले।
सभी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को चेक किया गया।
हाई स्पीड बाइकिंग के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।
मॉर्निंग वाक पर निकले लोगों से भी अधिकारियो ने मुलाकात कर संवाद किया।
Comments