संवाददाता | फरवरी 27, 2025
लखनऊ के मोहनलालगंज पुलिस ने करीब दो साल पहले लापता हुए 11 वर्षीय बच्चे को बुधवार को उन्नाव जिले से बरामद किया। यह बच्चा डॉन बॉस्को आशालयम अनाथालय में रहता था और 7 मई 2023 को अचानक लापता हो गया था।
पुलिस ने 500 कैमरे खंगाले, फोटो किए वायरल
एसीपी मोहनलालगंज, रजनीश वर्मा के अनुसार, बच्चे की तलाश में पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और सोशल मीडिया पर फोटो साझा करने के साथ-साथ लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज और कानपुर सहित कई जिलों में पोस्टर और पर्चे बांटे।

रेलवे स्टेशन के पास मिला बच्चा
पुलिस को सूचना मिली कि उन्नाव जिले में एक बच्चा पर्चे में दिखाए गए फोटो से मिलता-जुलता है। इसके बाद पुलिस टीम ने उन्नाव रेलवे स्टेशन के पास सर्च ऑपरेशन चलाया और बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया।
ड्रग्स की लत के कारण भागा था अनाथालय से
पुलिस के अनुसार, यह बच्चा जीएस पब्लिक स्कूल, फुलवरिया, मोहनलालगंज में कक्षा तीन का छात्र था। उसके माता-पिता की मृत्यु के बाद उसे अनाथालय में रखा गया था। लेकिन वह बिना किसी को बताए स्कूल बैग के साथ वहां से चला गया। जांच में सामने आया कि बच्चा नशे का आदी हो चुका था और इसी कारण उसने अनाथालय से भागने का फैसला किया।
फिलहाल, बच्चे को बाल कल्याण समिति (CWC) को सौंप दिया गया है, जहां उसकी काउंसलिंग की जा रही है।
Comments