top of page

लखनऊ: सरोजिनी नगर की 15-मंजिला इमारत में भीषण आग, दमकलकर्मियों समेत पांच घायल

लेखक की तस्वीर: संवाददाता संवाददाता

संवाददाता | फरवरी 21, 2025


लखनऊ | गुरुवार दोपहर सरोजिनी नगर स्थित पार्थ रिपब्लिक अपार्टमेंट की 15-मंजिला इमारत में अचानक आग लग गई, जिससे दमकल विभाग के चार कर्मचारी और एक निवासी घायल हो गए। यह आग टॉवर-3 की चौथी मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 401 और फ्लैट नंबर 8 में लगी, जिससे इमारत में अफरातफरी मच गई।

 
आग
 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) मंगेश कुमार ने बताया कि घायलों में सरोजिनी नगर फायर स्टेशन के प्रभारी सुमित प्रताप सिंह, दमकलकर्मी रणजीत, प्रमोद कुमार और फायर स्टेशन ड्राइवर बृजेश कुमार शामिल हैं। इसके अलावा, उन्नाव के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर ओम तिवारी (40), जो फ्लैट 401 में रहते थे, बुरी तरह झुलस गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।


आग लगने के समय तिवारी अपने कमरे में सो रहे थे, जबकि उनकी पत्नी स्नेहा (35), बेटा राघव (5), बेटी शालिनी (8) और सास इंद्रा कुमारी (60) लिफ्ट के पास गैलरी में बैठे थे। अचानक कमरे से घना धुआं निकलता देख स्नेहा घबरा गईं और दरवाजा पीटकर तिवारी को जगाया। जब तिवारी बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तो आग की चपेट में आ गए। हालांकि, उनकी पत्नी, बच्चे और सास समय रहते नीचे भागकर सुरक्षित निकल गए।


घटना की सूचना मिलते ही सरोजिनी नगर फायर स्टेशन से तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने तिवारी को बाहर निकाला, लेकिन इस दौरान प्रमोद कुमार के हाथ में गंभीर चोट लग गई, जबकि अन्य दमकलकर्मी झुलसने और दम घुटने से घायल हुए। सभी घायलों को सरोजिनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।


करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और आग लगने के कारणों की विस्तृत रिपोर्ट जल्द आने की संभावना है।

 


Comments


Join our mailing list

bottom of page