top of page
Writer's pictureसंवाददाता

लखनऊ: यूनिवर्सिटी के छात्रों का शादियों में घुसने का रिवाज़ जारी

लखनऊ। हसनगंज थाना क्षेत्र के आईटी चौराहे के पास स्थित रामाधीन सिंह कॉलेज में चल रहे एक शादी समारोह में लखनऊ यूनिवर्सटी हॉस्टल के कुछ छात्र बिन बुलाये मेहमान की तरह खाना खाने पहुंच गये।

जब घर वालो की नज़र अज्ञात मेहमानो पर पड़ी तो उन्होंने पूछ लिया भाई साहब आप किधर से। इसी बात को ले कर विवाद शुरू हो गया।


बात इतनी बढ़ी के यूनिवर्सटी के छात्रों ने करीब के हॉस्टल वाले अपने दूसरे साथियों को फोन कर बुला लिया।


जिसके बाद दर्जनों लड़कों ने शादी समारोह में घुस कर पुरुष, महिलाएं, बच्चों को पीटना शुरू कर दिया।

 
Inddian wedding
 

घटना की सूचना पर पुलिस के सामने भी छात्रों का तांडव जारी रहा। एसीपी महानगर नेहा त्रिपाठी को भारी फ़ोर्स ले कर मौके पर पहुंचना पड़ा।


छात्र इतने दुस्साहसी थे की पुलिस के सामने भी सड़क पर तेज़ आवाज़ वाले बम फेंक रहे थे। अंत में पुलिस द्वारा छात्रों को समझा बुझा कर वहां से वापस भेजा गया। पुलिस कि माने तो अब छात्रों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

Comments


bottom of page