संवाददाता | दिसंबर 8, 2024
लखनऊ। कल देर रात राजधानी के थाना इंदिरा नगर क्षेत्र के अमराई गांव में एचपी पेट्रोल पंप के पास एक चाय के कैफे के पास बम मारे गए।
सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हुई है।
जानकारी के मुताबिक बहस के बाद कुछ लोगो ने चार-पांच लोगों ने मिलकर कामरान नमक युवक की चाय की दुकान पर अपने और साथियों के साथ मिलकर बम चलाना शुरु कर दिया, जिससे आसपास के लोग सहम गए।
जानकारी के अनुसार जिन्होंने कल बमबाजी की इससे पहले भी चांदन गांव में भी बमबाजी करके दहशत फैला चुके हैं।
पीड़ित युवक ने पुलिस को तहरीर दे दी है, आगे की कार्रवाई जारी है।
Comments