संवाददाता | जनवरी 29, 2025 लखनऊ | राजधानी लखनऊ के इटौंजा-महोना मार्ग पर मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक अनियंत्रित ट्रक दुकानों में जा घुसा। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है।

डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी के मुताबिक, हादसा ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिनका मलबा हटाकर रास्ता साफ किया गया।
ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। मामले की जांच जारी है।
Comments