top of page

लखनऊ में बनेगा नया आईटी सिटी, अप्रैल 2025 से शुरू होगा निर्माण कार्य

लेखक की तस्वीर: ब्यूरोब्यूरो

ब्यूरो | फरवरी 22, 2025


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जल्द ही एक आधुनिक आईटी सिटी का निर्माण होने जा रहा है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है, और इच्छुक डेवलपर्स 5 मार्च 2025 तक अपनी बोलियाँ जमा कर सकते हैं। यह जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश के. अवस्थी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की।

 
LDA
 

आईटी सिटी के निर्माण कार्य की शुरुआत अप्रैल 2025 से होगी। इस परियोजना का उद्देश्य लखनऊ को टेक्नोलॉजी और आईटी हब के रूप में विकसित करना है, जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।


सरकार का मानना है कि यह आईटी सिटी निवेशकों को आकर्षित करेगी और उत्तर प्रदेश को डिजिटल युग में आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगी। इसके साथ ही, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और अत्याधुनिक तकनीकों से लैस इस आईटी सिटी से स्टार्टअप्स और बड़ी आईटी कंपनियों को भी लाभ मिलेगा।


लखनऊ के विकास की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे शहर की गिनती देश के प्रमुख आईटी केंद्रों में हो सकेगी।

 


Comentários


Join our mailing list

bottom of page